MP में दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 6 साल की बच्ची की मौत, 10 से ज्यादा घायल
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में इंदौर-कोटा हाइवे में सुसनेर के पास बुधवार सुबह ग्राम किटखेड़ी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में 6 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई हैं। जबकि इस घटना में 20 से अधिक लोगों के घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।